बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now you can carry so many bottles of liquor in metro train
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जून 2023 (18:32 IST)

दिल्ली मेट्रो वालों के लिए खुशखबरी, अब Metro Train में ले जा सकेंगे शराब की इतनी बोतलें, DMRC-CISF ने लिया फैसला

दिल्ली मेट्रो वालों के लिए खुशखबरी, अब Metro Train में ले जा सकेंगे शराब की इतनी बोतलें, DMRC-CISF ने लिया फैसला - Now you can carry so many bottles of liquor in metro train
आमतौर पर सफर में एल्‍कोहल की बोतल ले जाना और शराब का सेवन करना नियमों के खिलाफ है। लेकिन दिल्‍ली में चलने वाली मेट्रों के मुसाफिरों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, डीएमआरसी और सीआईएसएफ की कमिटी ने दिल्ली मेट्रो में शराब की सील पैक्ड दो बोतलें ले जानें की अनुमति दे दी है।
सीलबंद होना चाहिए बोतलें : डीएमआरसी और सीआईएसएफ (DMRC and CISF) अधिकारियों की कमिटी ने एक फैसला लिया है कि दिल्ली मेट्रो के यात्री अपने साथ शराब की दो बोतलें ले जा सकते हैं। हालांकि सिर्फ शर्त यह है कि शराब की बोतलें सीलबंद होना चाहिए। बता दें कि अभी तक मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब की सीलबंद बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी। अब नया आदेश सभी मेट्रो लाइन पर होगा लागू। हालांकि डीएमआरसी ने चेतावनी दी है कि मेट्रो में शराब पीने पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

क्‍या कहा मेट्रो कॉर्पोरेशन ने : दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक बयान जारी कर कहा, ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्रावधानों के अनुरूप दिल्ली मेट्रो में प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति है। सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति ने पहले के आदेश की समीक्षा की है। पहले के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह का बड़ा ऐलान, नहीं दूंगा इस्तीफा