बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now Yes Bank customers can withdraw money at other ATMs too
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मार्च 2020 (08:23 IST)

YES BANK के ग्राहकों को बड़ी राहत, किसी भी ATM से निकाल सकेंगे पैसा

YES BANK के ग्राहकों को बड़ी राहत, किसी भी ATM से निकाल सकेंगे पैसा - Now Yes Bank customers can withdraw money at other ATMs too
नई दिल्ली। यस बैंक (YES BANK) ने शनिवार देर अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकालने की अनुमति फिर से दे दी है। वित्तीय संकट से जूझ रहे YES बैंक ने इससे पहले यह सुविधा अपने खाताधारकों से वापस ले ली थी।
बैंक की ओर से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक अब ग्राहक किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। ग्राहक पहले की तरह कार्ड से यस बैंक के साथ-साथ दूसरे एटीएम से भी पैसे निकाल सकते हैं।
 
गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक के सारी सर्विसेज पर प्रतिबंध लगा दिए थे। सारे ऑनलाइन सर्विस सस्पेंड कर दिया गया था।
 
इसके बाद देशभर में मौजूद यस बैंक की शाखाओं के बाहर लोगों की लंबी कतारें लग गई थीं। फिलहाल ग्राहकों को एक महीने के अंदर ज्यादा सिर्फ 50 हज़ार रुपए निकालने की लिमिट तय की गई है। यस बैंक की देशभर में 1,000 से अधिक शाखाएं और 1,800 से अधिक एटीएम हैं।
ये भी पढ़ें
ED ने 20 घंटे की पूछताछ के बाद Yes Bank के संस्थापक राणा कपूर को किया गिरफ्तार