जहां चलती थीं बंदूकें, अब नजर आ रहा है क्रिकेट का बल्ला
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अब तक आतंकवादी हमले और पत्थरबाजी की खबरें ज्यादा आया करती थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें कश्मीरी बच्चे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह तस्वीरें एएनआई ने ट्वीट की हैं और जम्मू-कश्मीर के त्राल की हैं। त्राल के स्थानीय निवासी ने कहा कि हमारे बच्चों के लिए खेलने की जगह होनी चाहिए। स्कूलों में सुधार के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों के भोजन की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए। साथ ही यहां खेती की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
त्राल के इस व्यक्ति ने कहा कि मुझे केन्द्र सरकार पर पूरा भरोसा है। नरेन्द्र मोदी बहुत अच्छे व्यक्ति हैं, वह हमारे लिए काम करेंगे। जॉन नामक एक व्यक्ति ने शेहला राशिद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी और शाह उन्हें बंदूक की नोक पर क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर रहे होंगे। एक अन्य व्यक्ति ने अमित शाह के बल्ला लिए हुए एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ओपनिंग इन्होंने की है।
सुनील हटवाल नामक व्यक्ति ने लिखा कि वहां पर भी काफ़ी पढ़े-लिखे लोग हैं, जिनको पता है कि article 370 हटने का मतलब क्या होता है। बस, सरकार को वहां पर रोजगार और और उद्योगपति वहां पर उद्योग लगाने जाएं।