गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. आचार संहिता उल्लंघन मामले में केजरीवाल को नोटिस
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (20:04 IST)

आचार संहिता उल्लंघन मामले में केजरीवाल को नोटिस

Arvind Kejriwal| आचार संहिता उल्लंघन मामले में केजरीवाल को नोटिस
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। आयोग ने आज शाम केजरीवाल को नोटिस जारी करते हुए कल शाम पांच बजे तक जवाब मांगा है और कहा है कि वे अपना पक्ष स्पष्ट करें और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आयोग के सचिव अजय कुमार ने केजरीवाल को भेजे गए नोटिस में 3 फरवरी को उनके बयान से सांप्रदायिक सौहार्द और धार्मिक एवं सामाजिक समुदायों के बीच सौहार्द बिगड़ने का आरोप लगाया गया है। नोटिस के अनुसार, आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से 4 फरवरी को की गई शिकायत पर यह कदम उठाया गया है जिसमें भाजपा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने 3 फरवरी को रात 9 बजकर 55 मिनट पर अपने ट्विटर पर हिन्दू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद की बात कही थी।

आयोग ने पहले भी केजरीवाल को आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि कल दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान होगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के विवादास्पद बयानों को आयोग ने गंभीरता से लेते हुए कई नोटिस जारी किए और उनके चुनाव प्रचार भी रोक लगाई थी।