• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Noteban, Prime Minister, Cabinet, demonetization
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (19:52 IST)

नोटबंदी के बाद बने हालातों पर प्रधानमंत्री ने बुलाई कैबिनेट की विशेष बैठक

Noteban
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में बने हालातों के बाद प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई है। नोटबंदी के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। 
आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने यह विशेष बैठक बुलाई गई। नोटबंदी के बाद में देश में नकद की किल्लत से व्यापार, उद्योग प्र‍भावित हो रहा है। बैंकों में भी नकदी की परेशानियां आ रही हैं। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री आम लोगों को आ रही इन परेशानियों पर चर्चा करेंगे। 

बड़ी जमाओं पर जुर्माने पर होगा फैसला : सूत्रों के अनुसार मौद्रीकरण के बाद जमा किए गए बेहिसाब धन पर जुर्माने के मुद्दे पर आज की इस बैठक में चर्चा की जा सकती है। सरकार ने कहा है कि बेहिसाब धन के मामले में कर के अलावा 200 प्रतिशत की दर से जुर्माना भी लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि उच्च जुर्माने की वजह से लोग 500 और 1,000 रुपए के नोट को बैंकों में लाने से बच रहे हैं।
 
यह बैठक ऐसी रिपोर्टों के बीच आनन-फानन में बुलाई गई है कि उच्च जुर्माने के कारण लोग अपनी भारी नकदी  राशि को बैंकों में जमा करने से डर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि सरकार चाहती है कि 500 और 1,000 रुपए के सभी नोट बैंकों में जमा किए जाएं और लोग उसे जुर्माने की डर से जलाएं या नष्ट नहीं करें।
 
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने पूर्व में आगाह किया था कि नोटबंदी के बाद 2.5 लाख रुपए से अधिक की नकद  जमा पर कर के साथ 200 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। यह कर और जुर्माना उस स्थिति में लगेगा जब नकद  आय से अधिक होगा।