• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, Congress, Anand Sharma, Narendra Modi
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (23:37 IST)

कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री पर हमला बोला

Notbandi
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज नोटबंदी और देश में रोजगार सृजन की कमी को लेकर हमला बोला। पूर्व कैबिनेट मंत्री आनंद शर्मा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेने वाले आखिरी सदस्य थे। उन्होंने कहा कि सरकार उन सभी तीन लक्ष्यों में असफल रही है जो गत वर्ष आठ नवम्बर को नोटबंदी शुरू करने के लिए दिये गए थे।
शर्मा ने कहा, नकदी का लगभग 86 प्रतिशत हटाया गया जो कि लगभग 15 लाख करोड़ रुपए था। प्रधानमंत्री ने कहा कि कदम कालाधन, जाली नोट और आतंकवाद के वित्तपोषण पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। सभी तीन लक्ष्य हासिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जो रुपया प्रधानमंत्री के आठ नवम्बर के नाटकीय घोषणा के परिणामस्वरूप हटाया गया, वह गरीब लोगों का था।
 
उन्होंने निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि तीन महीने बीत चुके हैं लेकिन बैंकिंग प्रणाली में अभी भी सामान्य स्थिति बहाल नहीं हुई है। उन्होंने कहा, केवल आप जश्न मना रहे हैं, देश नहीं। उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर इशारा करते हुए कहा कि आरबीआई ने नोटबंदी अवधि के दौरान कुल 144 सर्क्यूलर जारी किए।
 
शर्मा ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री पर हमला बोला और कहा कि सरकार बनने से पहले उन्होंने जो वादे किए थे, उनमें से कोई भी पूरा नहीं किया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कृष्‍णा तीरथ : प्रोफाइल