• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, BJP, Manoj Tiwari, sweet delivery
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (15:56 IST)

नोटबंदी से लोग नाराज, लड्डू खिलाएगी भाजपा...

नोटबंदी से लोग नाराज, लड्डू खिलाएगी भाजपा... - Notbandi, BJP, Manoj Tiwari, sweet delivery
नई दिल्ली। नोटबंदी को एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कैश की किल्लत कम नहीं हुई है। अपने ही पैसे से लिए लोगों को घंटों एटीएम-बैंक की लाइन में लगना पड़ रहा है जिससे लोगों में नाराजगी है। इसी नाराजगी को दूर करने के लिए दिल्ली भाजपा ने हर परिवार के एक सदस्य को उनके धैर्य के लिए एक लड्डू खिलाएगी।
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कालेधन से लड़ाई के लिए नोटबंदी का फैसला लिया जिसके बाद लोगों को परेशानी हुई, लेकिन फिर भी उन्होंने इस फैसले में उनका साथ दिया। अब हमारी बारी है कि हम उन्हें धन्यवाद दें और उनके धैर्य के लिए उन्हें आभार व्यक्त करें।
 
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को 1 जनवरी से 10 जनवरी तक अपने मोहल्ले में घर- घर जाकर लोगों को लड्डू बांटने के लिए कहा गया है। अगर लोग बिना शिकायत किए लंबी लाइनों में लग सकते हैं तो क्या हम उनकी सराहना के लिए लड्डू नहीं खिला सकते। अपने पड़ोसी को एक लड्डू खिलाने से कोई का नुकसान नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
मायावती के खिलाफ राखी सावंत लड़ेंगी चुनाव