• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati, Rakhi Sawant, Republican Party, elections
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (16:02 IST)

मायावती के खिलाफ राखी सावंत लड़ेंगी चुनाव

Mayawati
नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) उत्तरप्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के खिलाफ अभिनेत्री राखी सावंत को मैदान में उतारेंगी।  आरपीआई (ए) प्रमुख एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राखी सावंत मायावती के खिलाफ उनकी पार्टी की उम्मीदवार होंगी। इस बारे में राखी से बातचीत हो चुकी है और वे बसपा प्रमुख से मुकाबले के लिए तैयार हैं। आठवले ने बताया कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में वे बॉलीवुड के कई अन्य कलाकारों के साथ चुनाव प्रचार करेंगे।
आरपीआई (ए) प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोआ और मणिपुर विधानसभाओं में भाजपा के साथ गठबंधन करने का निर्णय किया है, लेकिन यदि संतोषजनक सीटें नहीं मिलीं तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार है। उत्तरप्रदेश में वे 10 से 15 सीटों पर संतोष कर लेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा के जीतने की उम्मीद कम है अलबत्ता भाजपा का भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गोवा सरकार को समर्थन देती रहेगी एमजीपी