रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No political development at the moment: Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (23:38 IST)

भाजपा में शामिल नहीं होंगे सौरव गांगुली, दिया बड़ा बयान

भाजपा में शामिल नहीं होंगे सौरव गांगुली, दिया बड़ा बयान - No political development at the moment: Sourav Ganguly
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह भगवा पार्टी में शामिल होंगे और कहा कि अभी ऐसा नहीं होगा क्योंकि न तो उन्होंने और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में हुई अपनी बैठक में इस बारे में कोई चर्चा की।
 
गौरतलब है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली इकलौते उम्मीदवार हैं, इसलिए उनका निर्वाचन तय है।
 
शाह ने शनिवार को गांगुली से मुलाकात की थी जिससे ये अटकलें लगने लगी कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को बीसीसीआई अध्यक्ष पद की पेशकश इस बदले में की गई कि वह 2021 में महत्वपूर्ण पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे।
 
ALSO READ: तो क्या 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव में सौरव गांगुली होंगे भाजपा का तुरुप का इक्का...
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष गांगुली ने सोमवार को एक और पूर्व भारतीय बल्लेबाज ब्रजेश पटेल को पीछे छोड़ दिया और बीसीसीआई के शीर्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले वह इकलौते उम्मीदवार हैं।
 
गांगुली ने कैब में पत्रकारों से कहा कि जब मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी से मिला था तब भी मैंने ऐसे ही राजनीतिक सवाल सुने थे।
उन्होंने कहा कि मैं पहली बार अमित शाह से मिला था। न तो मैंने इसके बारे में कोई सवाल पूछा कि बीसीसीआई में क्या होने जा रहा है और मुझे पद मिल रहा है या नहीं और न ही वहां ऐसी कोई चर्चा हुई कि आपको यह (बीसीसीआई अध्यक्ष पद) तभी मिलेगा अगर आप वह करने पर राजी होंगे। इसलिए इस वक्त कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं है।
 
शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई के नए सचिव होंगे और अरुण धूमल नए कोषाध्यक्ष होंगे। धूमल वित्त राज्यमंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई हैं।
 
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सोमवार को कहा था कि अगर गांगुली राजनीति में आ जाते हैं तो इससे राजनीति समृद्ध होगी। उन्होंने कहा था कि गौतम गंभीर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा के दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं।