गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Niti Aayog chief says one-day NPA reporting draconian for SME
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 29 अप्रैल 2018 (07:33 IST)

एनपीए का यह नया प्रावधान बढ़ाएगा छोटे उद्योगों की परेशानी

एनपीए का यह नया प्रावधान बढ़ाएगा छोटे उद्योगों की परेशानी - Niti Aayog chief says one-day NPA reporting draconian for SME
मुंबई। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने ऋण चुकाने में तय समय से अधिक देरी के एक दिन के भीतर सूचित करने के रिजर्व बैंक के नए प्रावधान को छोटे एवं मध्यम उपक्रमों (एसएमई) के लिए काफी कड़ा करार दिया। उन्होंने इन उपक्रमों की सुविधा के लिए अधिक समय दिया जाना चाहिए। 
 
रिजर्व बैंक ने फंसे ऋण के लिए 12 फरवरी को जारी संशोधित रूपरेखा में कहा कि ऋण-ब्याज भुगतान में देरी होने पर उसे अगले एक दिन के भीतर ही सूचित करना होगा।
 
बंबई शेयर बाजार के एक कार्यक्रम में कुमार ने कहा, 'मुझे निजी तौर पर लगता है कि गैर - निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की एक ही दिन के भीतर जानकारी देने का प्रावधान सही नहीं है। मुझे लगता है कि इसे लंबा होना चाहिए, खासकर एसएमई के लिए।' 
 
उन्होंने कहा, 'प्राय: ऐसा होता है कि उन्हें (एसएमई) अपने ग्राहकों से समय पर भुगतान नहीं मिलता है। भुगतान में इस तरह की देरी से हो सकता है कि वे इस प्रावधान का अनुपालन नहीं कर सकें। मुझे लगता है कि यह कठोर है।'
 
रिजर्व बैंक के नए दिशा-निर्देशों को काफी कड़ा मानते हुए बैंकों ने इस मामले में कुल राहत दिए जाने को कहा और इसे रिपोर्टिंग का समय एक दिन के बजाय 30 दिन किए जाने पर जोर दिया। लेकिन रिजर्व बैंक ने अपने 12 फरवरी के सर्कुलर में कोई रियायत देने से इनकार कर दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
योगी के मंत्री ने दिया यह विवादास्पद बयान, लोगों ने फेंके अंडे-टमाटर