शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Minister controversial statement Omprakash Rajbhar
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 29 अप्रैल 2018 (07:49 IST)

योगी के मंत्री ने दिया यह विवादास्पद बयान, लोगों ने फेंके अंडे-टमाटर

योगी के मंत्री ने दिया यह विवादास्पद बयान, लोगों ने फेंके अंडे-टमाटर - Yogi Minister controversial statement Omprakash Rajbhar
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के उस बयान के खिलाफ कुछ लोगों ने शनिवार को उनके सरकारी आवास पर टमाटर और अंडे फेंके, जिसमें उन्होंने कहा था कि यादव और राजपूत समाज के लोग सबसे अधिक शराब पीते हैं।
 
राजभर के बयान के विरोध में हजरतगंज इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास पर लाल टोपी पहने कुछ युवक पहुंचे और उनके नाम की प्लेट तोड़ दी तथा उनके घर पर टमाटर और अंडे फेंके। ये युवक राजभर के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफतार नही किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को वाराणसी में शराबबंदी के समर्थन की मांग पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, 'शराब तो सब पीते हैं पर यादव और राजपूत सबसे ज्‍यादा पीते हैं।'
 
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'केवल शराब ही क्यों गांजा-चिलम, ताड़ी, तम्बाकू, चरस, अफीम की पुड़िया और अहंकार के खिलाफ भी आंदोलन होने चाहिए... ये नशे भी तो आजकल खूब चल रहे हैं। नशा लोग करते हैं, कोई जाति नहीं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महिला ने एंबुलेंस में जन्मा बच्चा, डॉक्टरों को मिली यह सजा