मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman, Terrorism, Infiltration, Pakistan Border
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 अगस्त 2018 (16:26 IST)

पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की हर कोशिश की जाएगी विफल : सीतारमण

Nirmala Sitharaman
बेंगलुरु। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ की हर कोशिश विफल कर दी जाएगी और घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाएगा। श्रीमती सीतारमण ने पाकिस्तान चुनाव के बाद नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के मामले बढ़ने के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, घुसपैठ की हर कोशिश विफल कर दी जाएगी।


रक्षामंत्री के रूप में मुझे देश की सीमाओं का ध्यान रखना है और घुसपैठ को रोकना है। एक अन्य सवाल के जवाब में श्रीमती सीतारमण ने कहा कि टूप्लसटू संवाद छह सितंबर को नई दिल्ली में होगा। इसमें उनके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी विदेश मंत्री हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा और सामरिक सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित इस तरह की यह पहली शुरुआत है।

रक्षामंत्री डोकलाम में चीन के निर्माण कार्य से जुड़े सवालों को यह कहते हुए टाल गईं कि संसद में कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुद्दे पर श्रीमती स्वराज पहले ही जवाब दे चुकी हैं। इसी तरह से राफेल सौदे पर भी उन्होंने यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि संसद का सत्र जारी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुशखबर, अब मात्र 10 मिनट में बन जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस