मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. driving license in 10 minutes
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अगस्त 2018 (17:13 IST)

खुशखबर, अब मात्र 10 मिनट में बन जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस

driving license
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने छात्रों को आसानी से ड्रा‍इविंग लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार के अनुसार, कॉलेजों में 10 मिनट के कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम को पास करने के बाद लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा।
 
दिल्ली सरकार ने यह भी फैसला किया कि कॉलेजों के प्रिंसिपल और डायरेक्टर्स को अधिकृत किया जाएगा। वह छात्र-छात्राओं के लिए लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया को पूरी करवाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
 
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि अगले कुछ दिनों में यह योजना लागू हो जाएगी और छात्रों को इसका फायदा मिलने लगेगा।
 
गेहलोत ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के साथ पॉलीटेक्निक व आइटीआई को भी इसके दायरे में लाया जाएगा।