शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nirmala Sitharaman likely to be discharged from AIIMS on Wednesday
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (19:39 IST)

AIIMS में भर्ती निर्मला सीतारमण को क्या है समस्या, जानें अस्पताल से कब तक हो सकती है छुट्टी

Nirmala Sitharaman
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को बुधवार को एम्स (AIIMS) अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। सूत्रों ने कहा कि मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है और उन्हें बुधवार को एम्स से छुट्टी मिल सकती है। 
 
सीतारमण को वायरल बुखार के लक्षण आने पर सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
 
63 वर्षीय केंद्रीय वित्त मंत्री को एम्स के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। वित्त मंत्री को ऐसे समय में अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जबा देश का बजट पेश होने में केवल एक महीना बाकी है।
 
वित्त मंत्री ने 25 दिसंबर को नई दिल्ली में 'सदैव अटल' में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की थी। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
'भारत जोड़ो यात्रा' पर ब्रेक, बाजार में लोगों के बीच अचानक पहुंचे राहुल गांधी, उमड़ी भीड़