गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ISI एजेंट मामले में NIA ने उत्तरप्रदेश में चलाया सर्च ऑपरेशन, 2 घरों की ली तलाशी
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2020 (09:28 IST)

ISI एजेंट मामले में NIA ने UP में चलाया सर्च ऑपरेशन

NIA | ISI एजेंट मामले में NIA ने उत्तरप्रदेश में चलाया सर्च ऑपरेशन, 2 घरों की ली तलाशी
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को उत्तरप्रदेश में एक आईएसआई एजेंट के 2 घरों की तलाशी ली।
 
एनआईए के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस एजेंट को कथित तौर पर संवेदनशील और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और सुरक्षा बलों की आवाजाही से संबंधित सूचनाएं पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी के अपने संदिग्ध 'हैंडलर्स' को भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद राशिद के उत्तरप्रदेश स्थित चंदौली और वाराणसी के घरों की तलाशी ली गई। उन्होंने कहा कि राशिद को 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा कि तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में फिर एक और मामला, पुलिस की कथित मारपीट से ऑटोरिक्शा चालक की मौत