शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. new EVM machine
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (09:15 IST)

छेड़छाड़ होने पर बंद हो जाएगी नई ईवीएम

छेड़छाड़ होने पर बंद हो जाएगी नई ईवीएम | new EVM machine
भारत निर्वाचन आयोग ऐसी नई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) खरीदने वाला है जो उनके साथ छेड़छाड़ होते ही काम करना बंद कर देंगी।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कुछ दलों द्वारा ईवीएम में हेरफेर के आरोप लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है।
 
एम3 श्रेणी की इन नई मशीनों में मशीनों के सही होने की पहचान करने की क्षमता भी होगी। इन मशीनों में परस्पर सत्यापन प्रणाली भी होगी। यानि यदि पहले से तय किन्हीं दो पक्षों के अलावा अन्य कोई भी उनमें बदलाव का प्रयास करेगा तो वह पकड़ा जाएगा।
 
नई मशीनों की खरीद में लगभग 1,940 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। ये मशीनें संभवत: 2018 से काम करने लगेंगी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मोदी ने कहा- अंधेरे की ओर ले जाएगा सूफी संस्कृति को भूलना