शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Embrace Kashmiri-sufi culture says PM Modi
Written By
Last Updated :उधमपुर , सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (09:50 IST)

मोदी ने कहा- अंधेरे की ओर ले जाएगा सूफी संस्कृति को भूलना

Kashmir
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि यदि हम कश्मीर की अमूल्य सूफी संस्कृति को भूल गए तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
 
उधमपुर जिले के बटाल बलिना में एक रैली में मोदी ने कहा, 'सूफी संस्कृति अनमोल है, और यदि हम इसे भूल गए तो हम अपना भविष्य भी भूल जाएंगे। हम अपने भविष्य को अंधेरे में धकेल देंगे।' 
 
उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का गौरव है और लोगों को इसकी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ना चाहिए ताकि वे स्वयं को गौरवान्वित कर सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को राज्य के भविष्य के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए।
 
मोदी ने कहा कि विकास उनका मंत्र है और वह भारत के युवाओं को विकास की राह पर ले जाना चाहते हैं। (भाषा)