• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. New Delhi, odd-even formula, Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 अप्रैल 2016 (18:18 IST)

दिल्ली में रामनवमी पर शुरू होगा ऑड-ईवन

दिल्ली में रामनवमी पर शुरू होगा ऑड-ईवन - New Delhi, odd-even formula, Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। ऑड-ईवन फॉर्मूले को रामनवमी के दिन से शुरू करने को लेकर धर्मयुद्ध छि़ड़ गया है। विश्व हिंदू परिषद के  नेता विनोद बंसल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को इसे रामनवमी के दिन से लागू न करने की अपील की है लेकिन सरकार ने उनकी इस अपील को खारिज कर दिया है।
सरकार ने साफ कर दिया है कि ऑड इवन फॉर्मूला 15 अप्रैल से ही लागू किया जाएगा। विनोद बंसल का कहना है कि राम नवमी के दिन शोभा यात्रा निकाली जाती है और इसमें गाड़िया भी शामिल होती हैं। ऐसे में इससे लोगों को परेशानी होगी। विनोद बंसल ने कहा कि शोभा यात्रा को निकलने से कोई नहीं रोक सकता।
 
गौरतलब है कि बुधवार को केजरीवाल ने दिल्ली के मोती बाग के सर्वोदय कन्या विद्यालय में बच्चों को शपथ दिलाते हुए दिल्ली में फिर से शुरू होने वाले ऑड ईवन फॉर्मूले के बारे में समझाया था। वहीं प्रदूषण रोकने के लिए  बच्चों से  ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील भी की।
 
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू होने जा रहे सम-विषम योजना के दूसरे चरण के दिशा-निर्देशों की शनिवार को घोषणा की थी। केजरीवाल ने बताया था कि महिलाओं और वर्दीधारी स्कूली विद्यार्थियों को ले जा रहे वाहनों को इस योजना से छूट दी जाएगी।