सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. new 3D nameplate at MP bunglaw
Written By
Last Modified: रविवार, 3 नवंबर 2019 (14:50 IST)

सांसदों के बंगलों में लगेगी नई चमकीली थ्री-डी नेमप्लेट

सांसदों के बंगलों में लगेगी नई चमकीली थ्री-डी नेमप्लेट - new 3D nameplate at MP bunglaw
नई दिल्ली। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) दिल्ली में सांसदों के बंगलों में जल्दी ही नई चमकीली नेमप्लेट लगाने की तैयारी कर रहा है।

सांसदों की शिकायत थी कि वर्तमान में लगी नेमप्लेट रात के समय अंधेरे में नजर नहीं आती हैं इसलिए सीपीडब्ल्यूडी ने सांसदों के आधिकारिक बंगलों पर त्रिआयामी (थ्री-डी) तकनीक वाली नेमप्लेट लगाने का निर्णय लिया है जो अंधेरे में भी दिखाई देंगी।
 
सीपीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में नार्थ एवेन्यू स्थित बंगलों में उभरे अक्षरों वाली नेमप्लेट लगाई जाएगी। अधिकारी ने कहा कि दक्ष एजेंसी को काम सौंपने की प्रक्रिया शुरू को चुकी है और निविदा दिए जाने के बाद दो महीने में काम पूरा हो जाएगा। प्रस्तावित योजना के अनुसार नेमप्लेट थ्री-डी तकनीक वाली, एक रंग वाली और एलईडी युक्त होंगी।
 
अधिकारी ने कहा कि फैंसी चमकीली नेमप्लेट लगाने का निर्णय सांसदों की शिकायत के बाद लिया गया। उन्हें शिकायत थी कि मौजूदा नेमप्लेट रात में नजर नहीं आती। यह फैंसी नेमप्लेट उन सभी सांसदों के आधिकारिक बंगलों पर लगाई जाएगीं जो हाल ही में लोकसभा चुनाव जीते हैं। 
ये भी पढ़ें
'तोता मछली' ने बनाया है सफेद रेत कण वाले समुद्री तटों को