• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCC not mandatory to make mandatory
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (01:18 IST)

छात्रों के लिए एनसीसी अनिवार्य बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है

NCC। सरकार ने कहा कि छात्रों के लिए एनसीसी अनिवार्य बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है - NCC not mandatory to make mandatory
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि देश के स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को अनिवार्य बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने इस बात से इंकार किया कि हाल के वर्षों में एनसीसी की गतिविधियों में कमी आई है।

भामरे ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों तक एनसीसी का पूर्ण रूप से विस्तार करने के लिए जनशक्ति, वित्त और आधारभूत ढांचे के संदर्भ में ठोस प्रतिबद्धता की जरूरत होगी इसलिए स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए एनसीसी अनिवार्य करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। (भाषा)