शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCC cadets sent 30 thousand cards to soldiers on the upcoming Kargil Vijay Diwas
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जुलाई 2021 (17:16 IST)

गुजरात : आगामी कारगिल विजय दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने सैनिकों को भेजे 30 हजार कार्ड

गुजरात : आगामी कारगिल विजय दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने सैनिकों को भेजे 30 हजार कार्ड - NCC cadets sent 30 thousand cards to soldiers on the upcoming Kargil Vijay Diwas
अहमदाबाद। गुजरात से नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों ने सशस्त्र बलों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को रेखांकित करते हुए 30,000 कार्ड तैयार किए हैं जिन्हें आगामी 26 जून को कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे होने और युद्ध की याद में मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस से पहले शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लिए पोस्ट किया गया।

एनसीसी ने बताया कि गुजरात से कैडेटों ने चार जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित ‘एक मैं सौ के लिए’ अभियान के तहत 30,000 कार्ड तैयार किए और सोशल मीडिया पर भी भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को रेखांकित करता संदेश पोस्ट किया। यह कार्यक्रम 'कारगिल के वीरों को गुजरात का आभार' अभियान के पांचवें चरण के तहत आयोजित हुआ।

एनसीसी ने कहा, ये कार्ड इन युवा कैडेटों के लिए शहीदों और सशस्त्र बल के कर्मियों को याद करने और उन्हें सम्मान देने का एक माध्यम है, जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दिन-रात देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं।

गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में ये कार्ड पोस्ट किए गए। इन कार्ड को उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी द्वारा औपचारिक रूप से प्राप्त किए जाने की उम्मीद है जो उस समय कारगिल युद्ध में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और उन्हें वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। गुजरात से कैडेटों के आभार के तौर पर कारगिल सेक्टर में तैनात रहे सैनिकों को 21 से 25 जुलाई के बीच ये कार्ड सौंप दिए जाएंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CM योगी आदित्यनाथ ने बड़े अधिकारियों को दिए दो घंटे जनसुनवाई करने के निर्देश