शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya said, me and my children were thrown out of the house at night
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (23:24 IST)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने कहा, मुझे और मेरे बच्चों को रात को घर से निकाला, समझ नहीं आ रहा क्या करूं...

Aliya
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रही पत्नी आलिया (जैनब) ने शुक्रवार को दावा किया कि अभिनेता ने उन्हें और उनके दो बच्चों को धक्का देकर घर से बाहर निकाला था। वहीं, अभिनेता के प्रवक्ता ने इस दावे को खारिज किया और कहा कि संपत्ति सिद्दीकी की मां के नाम पर है, ऐसे में वह किसी के भी वहां रहने/नहीं रहने का फैसला नहीं ले सकते हैं। इंस्टाग्राम पर सिलसिलेवार पोस्ट में आलिया ने कहा कि अभिनेता ने वहां गार्ड खड़े कर रखे हैं ताकि उन्हें (आलिया को) प्रवेश करने से रोका जा सके।
 
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मकान में 40 दिनों तक रहने के बाद मैं बाहर निकली थी क्योंकि वर्सोवा थाने के अधिकारियों ने मुझे तत्काल बुलाया था... लेकिन जब मैं बच्चों के साथ वापस घर पहुंची तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हमें घर में घुसने से रोकने के लिए वहां गार्ड तैनात कर रखे थे।’
 
एक वीडियो क्लिप में अभिनेता की बेटी (12) को रोते हुए और उनके बेटे (7) को अपनी मां के पास खड़ा देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
 
वहीं, सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन अपनी मां से मिलने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके भाई फैजुद्दीन ने उन्हें रोक दिया।
समझ नहीं आ रहा है बच्चों क लेकर कहां जाऊं : नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया वीडियो में कह रही हैं कि मेरे पास 81 रुपए हैं। मैं होटल भी नहीं जा सकती, मेरे पास कोई घर भी नहीं है। अब समझ नहीं आ रहा है कि बच्चों को लेकर कहां जाऊं। उन्होंने कहा कि नवाज जो मेरे बच्चों के साथ कर रहा है, मैं उसे कभी माफ नहीं कर सकती। मैं आपको को बताना चाहती हूं कि रात के करीब 12 बजे हैं और नवाज ने मुझे और मेरे बच्चों को रोड पर खड़ा कर रखा है। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि मैं अपने बच्चों को लेकर कहां जाऊं। 
 
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि अभिनेता की मां मेहरूनिशा सिद्दीकी की देखभाल करने वाले का कहना है कि सिर्फ उनके नाती-पोते मकान में प्रवेश कर सकते हैं, बाकि किसी को आने की अनुमति नहीं है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Himachal Pradesh Cabinet : हिमाचल में 1 अप्रैल से लागू होगी पुरानी पेंशन, मंत्रिमंडल ने दी योजना को मंजूरी