• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Navy aircraft falls in sea
Written By
Last Modified: कोच्चि , गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (07:38 IST)

समुद्र में गिरा नौसेना का विमान

समुद्र में गिरा नौसेना का विमान - Navy aircraft falls in sea
कोच्चि। नौसेना ने कहा है कि दूर से नियंत्रित होने वाला उसका एक विमान बुधवार शाम कोच्चि से नौ मील दूर समुद्र में गिर गया। यहां नेवल एयर स्टेशन, आईएनस गरूड़ से यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। 
 
नौसेना की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि विमान ने शाम छह बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरी लेकिन उसके इंजन में गड़बड़ी आई और यह समुद्र में गिर गया। उसके आस पास मौजूद अन्य विमानों को फौरन ही उसकी तलाश में लगा दिया गया।
 
विमान का मलबा अभी नहीं मिला है। घटना की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अलग तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहते हैं मोदी