शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Singh Siddhu, Supreme Court, Rederoj case
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 मई 2018 (13:29 IST)

गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी होने के बाद बोले सिद्धू, अब मेरी जान राहुल और प्रियंका की है

गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी होने के बाद बोले सिद्धू, अब मेरी जान राहुल और प्रियंका की है - Navjot Singh Siddhu, Supreme Court, Rederoj case
चंडीगढ़। रोडरेज के 30 साल पुराने मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोप से बरी होने के बाद पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोतसिंह सिद्धू ने कहा कि मेरी जान अब राहुल और प्रियंका गांधी की है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सिद्धू ने पंजाब की जनता को भी शुक्रिया कहा।


उल्लेखनीय है कि तीस साल पुराने रोड रेज के मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोपी पूर्व क्रिकेटर नवजोतसिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बरी कर दिया। अदालत ने अपने फैसले में सिद्धू को सिर्फ मारपीट का दोषी पाया और 6 हजार रुपए मामूली जुर्माना लगाकर बरी किया।

पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने इस मामले में सिद्धू को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। यह मामला साल 1988 का है। इस वक्त सिद्धू पंजाब के पर्यटन मंत्री हैं।
ये भी पढ़ें
live election results कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 : दलीय स्थिति