रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Actress Sridevi, Supreme Court, Petition
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मई 2018 (12:21 IST)

नहीं होगी श्रीदेवी की मौत की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

नहीं होगी श्रीदेवी की मौत की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका - Actress Sridevi, Supreme Court, Petition
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने दुबई में हुई अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय का कहना है कि वह इस मामले में दखल नहीं देगा।


खबरों के मुताबिक, अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि दुबई पुलिस ने भी मौत पर संदेह जताया था, लेकिन दूतावास के दखल के बाद मामले को बंद कर दिया गया और अभिनेत्री के शव को भारत भेज दिया।

याचिकाकर्ता सुनील सिंह ने अपनी याचिका में कहा कि जिन संदिग्ध हालात में दुबई में श्रीदेवी की मौत हुई, उसकी जांच बेहद जरूरी है, क्‍योंकि अब भी श्रीदेवी की मौत से जुड़े कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं, जिस पर कोर्ट के दखल की ज़रूरत है। लेकिन उच्‍चतम न्‍यायालय ने याचिका को खारिज कर अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग पर विराम लगा दिया है।
ये भी पढ़ें
राज़ी : फिल्म समीक्षा