सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Navjot Sidhu Gets Increased Security Cover, Bullet-Proof Vehicle
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (11:29 IST)

नवजोत सिंह सिद्धू को मिल रही थीं धमकियां, सुरक्षा के लिए मिली बुलेटप्रूफ गाड़ी

नवजोत सिंह सिद्धू को मिल रही थीं धमकियां, सुरक्षा के लिए मिली बुलेटप्रूफ गाड़ी - Navjot Sidhu Gets Increased Security Cover, Bullet-Proof Vehicle
चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाए जाने की जानकारी मिली है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ऐसा उन्हें मिली धमकियों के मद्देनजर किया गया है।
 
सिद्धू के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि राज्य सरकार ने सिद्धू को एक बुलेटप्रूफ वाहन भी मुहैया कराया है। नवंबर 2018 में कांग्रेस ने सिद्धू की जान पर ‘खतरे की आशंका बढ़ने’ का उल्लेख करते हुए उनके लिए सीआईएसएफ की सुरक्षा मांगी थी।
 
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा था, क्योंकि सिद्धू पार्टी के लिए पंजाब के बाहर चुनाव प्रचार करने वाले थे।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट