गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (11:37 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट - Delhi Sarafa Bazar
मुंबई। एशियाई बाजारों के नरम संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 40.08 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,172.83 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 08.30 अंक यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 10,846.85 अंक पर रहा।


विश्लेषकों का मानना है आसन्न आम चुनाव के कारण आने वाले समय में बाजार में उथल-पुथल का माहौल ही देखने को मिलेगा। आज दिन में टीसीएस के परिणाम आने वाले हैं। बड़ी कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टीसीएस और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 1.30 प्रतिशत तक गिर गए।

बहरहाल टाटा मोटर्स, एस बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर 0.96 प्रतिशत तक की बढ़त में रहे। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 276.14 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 439.67 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की।

अन्य एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 1.40 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.05 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बुधवार को अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.39 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें
बिहार : ट्रेन में लुटेरों ने मचाया तांडव, बंदूक की नोंक पर 1 घंटे तक 200 यात्रियों को लूटा...