रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सिद्धू की पत्नी नवजोत ने कांग्रेस से बनाई दूरी, कहा- राजनीति नहीं अब करेंगी समाजसेवा
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (08:55 IST)

सिद्धू की पत्नी नवजोत ने कांग्रेस से बनाई दूरी, कहा- राजनीति नहीं अब करेंगी समाजसेवा

Navjot Kaur Sidhu | सिद्धू की पत्नी नवजोत ने कांग्रेस से बनाई दूरी, कहा- राजनीति नहीं अब करेंगी समाजसेवा
नई दिल्ली। क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने खुलासा किया कि वे अब कांग्रेस की सदस्य नहीं हैं और उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वे अब किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब वे सिर्फ समाजसेवा करेंगी।
करीब 4 महीने बाद मीडिया के सामने आईं नवजोत कौर 4 महीने के बाद मीडिया से मुखातिब हुईं। उन्होंने अपने पति सिद्धू के विधानसभा क्षेत्र के विकास की बागडोर संभाल ली है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने क्षेत्र के पार्षदों के साथ बैठक की।
 
नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री पद से हटने पर उनकी पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि वे बेबाकी से सच बोलने वाले व्यक्ति हैं। वे सच ही बोलेंगे। कुछ लोगों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के कान भर दिए हैं। सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर उनकी पत्नी ने कहा कि कि नवजोत, इमरान खान की दोस्ती के कारण पाकिस्तान गए थे।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में भारतीय सेना ने तोड़ी आतंकियों की कमर, अंसार गजवात उल हिंद आतंकी संगठन का किया सफाया