शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में भारतीय सेना ने तोड़ी आतंकियों की कमर, अंसार गजवात उल हिंद आतंकी संगठन का किया सफाया
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (09:19 IST)

कश्मीर में भारतीय सेना ने तोड़ी आतंकियों की कमर, अंसार गजवात उल हिंद आतंकी संगठन का किया सफाया

Indian Army
नई दिल्ली। भारतीय सेना (indian army) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के मिशन पर लग गई है। इसी कड़ी में सेना ने अब अंसार गजवात उल हिंद आतंकी संगठन सफाया कर दिया है। यह वही संगठन है जिसका चीफ जाकिर मूसा था, लेकिन उसकी मौत के बाद अब्दुल हमीद ललहारी ने कमान संभाली थी।
खबरों के अनुसार सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई के तहत अब्दुल हमीद ललहारी को मंगलवार को मार गिराया। खबरों के अनुसार सुरक्षा बलों ने नावेद हुसैन के रूप में एक आतंकी को भी ढेर कर दिया।
 
कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के बाद भी पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। वह आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की पूरी कोशिश कर रहा है।
सोमवार को इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बयान भी सामने आया था। इसमें राज्यपाल ने स्पष्ट कहा था कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारतीय सेना POK में घुसकर उन्हें बर्बाद करेगी।
ये भी पढ़ें
युवती ने मांगी इच्छामृत्यु तो कलेक्टर ने 1 घंटे समझाया...