शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nature falls in Himachal, hail fell with rain
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 जून 2020 (17:01 IST)

Weather update : हिमाचल में कुदरत की मार, बारिश के साथ गिरे ओले

Weather update : हिमाचल में कुदरत की मार, बारिश के साथ गिरे ओले - Nature falls in Himachal, hail fell with rain
एक तरह जहां मुंबई में निसर्ग तूफान ने तबाही मचाई, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में मौसम की दोहरी मार पड़ी। यहां 3 दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। शिमला में बुधवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। दोपहर बाद राजधानी में बारिश शुरू हुई और इस दौरान जमकर ओलावृष्टि भी हुई।

हालांकि इस बारिश से गर्मी की मार झेल रहे पहाड़वासियों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन इससे शिमला के ऊपरी इलाकों में सेब की फसल को नुकसान की आशंका है।

मौसम विभाग ने 4 से 6 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश और तूफान आ‍शंका व्यक्त की है। 5 और 6 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे पूर्व मंगलवार को शिमला में हल्की बारिश हुई थी।

हालांकि कुफरी में 11 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। शिमला में इस सीजम में पारा 28 डिग्री तक जा पहुंचा था। मैदानी जिले ऊना में तापमान 43 डिग्री पार कर गया था, लेकिन बीते एक सप्ताह से प्रदेश में गर्मी से राहत है।
ये भी पढ़ें
Cyclone Nisarga Live : महाराष्ट्र में कमजोर पड़ा तूफान, मुंबई में बारिश जारी, खतरे की आशंका टली