गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news, Rio Carnival, Brazil,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली। , सोमवार, 6 मार्च 2017 (23:16 IST)

रियो कार्निवाल के शौकीन इन बातों का रखें ध्यान...

रियो कार्निवाल के शौकीन इन बातों का रखें ध्यान... - National news, Rio Carnival, Brazil,
नई दिल्ली। भारत ने ब्राजील में रियो डी जेनेरियो की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है। रियो डि जेनेरियो में इस समय रियो कार्निवाल चल रहा है जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक जाते हैं। 
सोमवार को यहां जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि रियो डि जेनेरियो की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे स्थानीय मीडिया पर निगाह रखें और स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
 
उनसे कहा गया है कि वे ब्रासीलिया में भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें और वाणिज्य दूतावास से सहायता के लिए वे +55-61-32484006 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा साओ पोलो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास से +55-11-32793780 पर या ई-मेल के जरिए एचओसीडॉटब्रासिलीयाऐटदरेटएमईएडॉटजीओवीडॉटइन पर संपर्क किया जा सकता है। (वार्ता)