• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National news, petrol, diesel, petrol, expensive
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (00:35 IST)

पेट्रोल 58 पैसे महंगा, डीजल 31 पैसे सस्ता हुआ

National news
नई दिल्ली। गुरुवार की रात से पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल के दाम 31 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं। ये नई दरें गुरुवार देर रात से लागू भी हो गई हैं।
नई दरों के अनुसार अब दिल्ली में पेट्रोल 64.05 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 52.63 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इससे पहले 31 अगस्त को पेट्रोल के दाम 3.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल के 2.67 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।
 
उल्लेखनीय है कि देश में तेल कंपनियां हर 15 दिन में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों के आधार पर घरेलू तेल कीमतों में बदलाव करती हैं। जिसके बाद लगातार कटौती के बाद दामों में इजाफा किया गया है। 
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी के बारे में जानिए रोचक 50 बातें....