• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, Manohar Parrikar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (19:52 IST)

घुसपैठ रोकने के लिए कई तकनीकों का इस्तेमाल : पर्रिकर

National News
नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए  लेजर फेंसिंग समेत कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पर्रिकर ने लोकसभा में मनोज राजौरिया के प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर कई तकनीकों का  इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इनमें इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग और लेजर फेंसिंग आदि के नाम गिनाए और कहा कि  राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को देखते हुए ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती।
 
रक्षामंत्री ने कहा कि इस संबंध में इसराइल की कंपनियों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने  इसराइल के साथ कुछ रक्षा अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) परियोजनाओं पर काम शुरू किया है। इसराइली कंपनियों  ने भी रक्षा उत्पादन तथा आरएंडडी के लिए भारतीय कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित किए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कर अधिकारियों के अधिकारों में हो सकती है कटौती