मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nasal Vaccine also came amidst the knock of Coronavirus, know how much it costs
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (12:50 IST)

Coronavirus की दस्तक के बीच Nasal Vaccine भी आई, जानिए कितनी है कीमत

Coronavirus की दस्तक के बीच Nasal Vaccine भी आई, जानिए कितनी है कीमत - Nasal Vaccine also came amidst the knock of Coronavirus, know how much it costs
नई दिल्ली। चीन में लगातार बढ़ कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच भारत में नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) भी लोगों के लिए उपलब्ध हो गई है। भारत सरकार ने इसकी कीमत भी तय कर दी है। सरकार ने इसकी कीमत 840 रुपए तय की है, जबकि इसको बनाने वाली कंपनी चाहती है कि इसकी कीमत ज्यादा होनी चाहिए। 
 
दरअसल, भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन इन्कोवेक (iNCOVACC) की कीमत सरकार ने 800 रुपए एवं 40 रुपए जीएसटी के मिलाकर 840 रुपए तय की है। हालांकि कंपनी चाहती है कि इस वैक्सीन की कीमत 100 रुपए होनी चाहिए। बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में निजी अस्पतालों में बूस्टर डोज के रूप में इस वैक्सीन को लगाया जाएगा।
 
इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के रूप में लगाया जाएगा। जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं, उन्हें जनवरी अंत तक यह नेजल वैक्सीन उपलब्ध होगी। वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से तैयार इस वैक्सीन के बारे भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला का दावा है कि नेजल वैक्सीन इन्कोवेक कोविड के खिलाफ काफी असरकारक साबित होगी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
कोर्ट का बड़ा फैसला, यूपी में बगैर OBC आरक्षण के होंगे नगर निगम चुनाव