• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narsingh Yadav issue in Parliament
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 जुलाई 2016 (15:41 IST)

संसद में उठा नरसिंह यादव मामला, सीबीआई जांच की मांग

संसद में उठा नरसिंह यादव मामला, सीबीआई जांच की मांग - Narsingh Yadav issue in Parliament
नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद रियो ओलंपिक में कुश्ती के 74 किलोग्राम वर्ग में किसी भारतीय खिलाड़ी के जाने को लेकर बनी हुई अनिश्चितता के बीच लोकसभा में एक कांग्रेस सदस्य ने इस पूरे घटनाक्रम में सीबीआई जांच की मांग की जिस पर सरकार की ओर से बयान दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
 
शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कांग्रेस की रंजीत रंजन ने कहा कि पूरे देश को नरसिंह यादव से ओलंपिक में स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन डोपिंग परीक्षण में उनके विफल रहने के बाद बड़ी दुखद स्थिति पैदा हो गई है।
 
उन्होंने कहा कि पता लगाया जाना चाहिए कि यादव ने खुद कोई पदार्थ लिया अथवा उन्हें डोपिंग में फंसाया गया तथा सरकार को इस मामले में सीबीआई जांच करानी चाहिए और जिसने भी यह जघन्य अपराध किया है, उसे सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।
 
रंजन ने कहा कि एक तरफ नरसिंह यादव के जाने पर तलवार लटकी हुई है वहीं दूसरे खिलाड़ी प्रवीण राणा के जाने की खबरें आने लगी हैं इसलिए स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने कुश्ती संघ में भी आंतरिक राजनीति के आरोप लगाए। कई अन्य सदस्यों ने भी इस विषय से खुद को संबद्ध किया।
 
संसदीय कार्य राज्यमंत्री एसएस अहलूवालिया ने कहा कि प्रश्नकाल में इस विषय पर सरकार की ओर से जवाब दिया जा चुका है तथा वे सदस्य के सवाल से सरकार को अवगत कराकर बयान देने के लिए कहेंगे।
 
इससे पहले बुधवार सुबह प्रश्नकाल में इस मामले में खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा कि इस मामले में एंटीडोपिंग पैनल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम पहुंची किंगस्टन