• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Vladimir Putin, BRICS
Written By
Last Modified: बेनालिम (गोआ) , शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (22:33 IST)

मोदी ने पुतिन से कहा- 'एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है'

मोदी ने पुतिन से कहा- 'एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है' - Narendra Modi, Vladimir Putin, BRICS
बेनालिम (गोआ)। भारत और रूस की दोस्ती की प्रगाढ़ता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से बेहतर होता है। मोदी ने एक संयुक्त प्रेस कार्यक्रम में अपनी टिप्पणी शुरू करते हुए एक रूसी मुहावरे का इस्तेमाल किया कि ‘एक पुराना दोस्त दो नये दोस्तों से बेहतर होता है’। इसके जरिए उन्होंने पाकिस्तान के साथ रूस के हालिया संयुक्त सैन्य अभ्यास से भारत की नाराजगी को जाहिर करना चाहा।
भारत और रूस ने लगभग 43,000 करोड़ रुपए लागत के तीन बड़े रक्षा सौदों पर शनिवार को हस्ताक्षर किए। इसमें सर्वाधिक उन्नत वायु रक्षा प्रणाली की खरीद शामिल है। साथ ही, दोनों पारंपरिक सहयोगी देशों ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों से निपटने में ‘तनिक भी बर्दाश्त नहीं’ करने की जोरदार हिमायत की।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच ‘सार्थक एवं ठोस’ व्यापक वार्ता होने के बाद हस्ताक्षर किए गए 16 समझौतों में ये सौदें भी शामिल हैं। वार्ता में समूचे द्विपक्षीय संबंधों को शामिल किया गया। दोनों देशों ने व्यापार एवं निवेश, हाइड्रोकार्बन, अंतरिक्ष और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों में सबंधों को बढ़ाने के लिए तीन घोषणाएं भी कीं। पांच अरब डॉलर (33,350 करोड़ रुपए) से अधिक कीमत पर एस 400 ट्रिम्फ लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली की खरीद के अलावा अन्य दो सौदों में चार एडमिरल ग्रिगोरोविच श्रेणी (प्रोजेक्ट 11356) निर्देशित मिसाइल ‘स्टील्थ फिग्रेट’ और कामोव हेलीकॉप्टरों के संयुक्त उत्पादन प्रतिष्ठान की स्थापना करना शामिल है। हेलीकॉप्टरों और फ्रिगेट से जुड़े सौदे करीब एक अरब डॉलर (6,672 करोड़ रुपया) 50 करोड़ डॉलर (3,336 करोड़ रुपया) कीमत के हैं।
 
इन सौदों पर हस्ताक्षर करना मायने रखता है, क्योंकि हाल के समय यह माना गया कि भारत अपने पारंपरिक रक्षा सहयोगी रूस से दूरी बना रहा है। दरअसल, भारत ने अमेरिका के साथ साजो सामान आदान प्रदान समझौता ज्ञापन (लेमोआ) पर हस्ताक्षर किया है जो अमेरिका को भारतीय सैन्य ठिकानों पर पहुंच मुहैया करेगा। मोदी ने पिछले महीने पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर किए गए भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के अप्रत्यक्ष संदर्भ में सीमा पार से होने वाले आतंकवाद का मुकाबला करने में भारत की कार्रवाई को समझने और उसका समर्थन करने को लेकर रूस की सराहना की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास पर रूस ने दिया यह बयान