शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, State Government
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (16:51 IST)

नरेन्द्र मोदी ने बताए राज्यों के पिछड़ने के कारण

नरेन्द्र मोदी ने बताए राज्यों के पिछड़ने के कारण - Narendra Modi, State Government
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को कहा कि देश में संसाधन, नए विचार और क्षमता की कमी नहीं है लेकिन कुछ राज्य और क्षेत्र सुशासन की कमी के कारण पिछड़े हुए हैं। 
              
मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में सुशासन है, वहां गरीबों के लाभ के लिए विभिन्न सरकारी योजनाएं बेहतर ढंग से क्रियान्वित की जा रही हैं। इस सबंध में उन्होंने मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यपाल सरकार की ओर से की जाने पहलों को अधिक प्रभावी बना सकते हैं।  
             
प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान विभिन्न जानकारियां देने के लिए राज्यपालों का आभार व्यक्त किया और कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए राज्यपालों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत और रन फार यूनिटी जैसी पहलों में शामिल होना चाहिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
योगी का बड़ा हमला, कांग्रेस और राहुल गांधी को कहा विनाश का दूत...