शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi selfie with australian prime minister
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (16:29 IST)

नरेंद्र मोदी ने मेट्रो में ली ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ सेल्फी

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के साथ दिल्ली की मेट्रो में सवारी बनकर पहुंचें। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री ने खुद अपने मोबाइल निकालकर मोदी के साथ एक सेल्फी ली। 
 
नरेंद्र मोदी मंडी हाउस से एंट्री कर मेट्रो में अचानक पहुंच गए जिसके चलते सभी यात्री चौंक गए। नरेंद्र मोदी पहले भी मेट्रो में सफर कर चुके हैं। पीएम मोदी के अचानक आगमन पर मेट्रो पर काफी भीड़ जुट गई। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो के पीछे के चार डिब्बे खाली करा दिए गए थे।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भारत दौरे पर हैं। आज दिल्ली में बैठक के बाद दोनों देशों ने आतंकवाद से निपटने में सहयोग को बढ़ावा देने वाले एक करार समेत छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों नेताओं ने पारस्परिक हितों और चिंताओं के विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
ये भी पढ़ें
पीएमओ के बाहर किसानों का नग्न प्रदर्शन