बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's meeting with NSA Ajit Doval and Foreign Minister S Jaishankar
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (09:46 IST)

भारत लौटते ही पीएम मोदी ने NSA अजीत डोभाल को किया याद, एयरपोर्ट पर ली बैठक

अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

Narendra Modi
Narendra Modi's meeting with Ajit Doval and S Jaishankar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हालात पर चर्चा के लिए बुधवार सुबह सऊदी अरब से लौटने पर हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल (Ajit Doval) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Vikram Misri) भी मौजूद थे।ALSO READ: Pahalgam : सऊदी अरब दौरा छोड़ दिल्ली लौटे पीएम मोदी, क्या पुलवामा की तरह लेंगे पहलगाम का बदला
 
पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए : अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटन स्थल पहलगाम में हमला किया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए लोगों में 2 विदेशी नागरिक थे जिसमें 1 संयुक्त अरब अमीरात से और 1 नेपाल से था।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले पर ट्रंप का भारत को समर्थन, जानिए क्या कहा?
 
प्रधानमंत्री ने हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त की और भारत लौट आए, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी तत्काल जम्मू-कश्मीर पहुंचे और वहां सुरक्षा हालात का जायजा ले रहे हैं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta