Pahalgam : सऊदी अरब दौरा छोड़ दिल्ली लौटे पीएम मोदी, क्या पुलवामा की तरह लेंगे पहलगाम का बदला
Pahalgam terrorist attack : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ दिल्ली लौट आए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक की। पीएम मोदी को एक्शन में देख लोगों को उम्मीद जगी है कि भारत आतंकवादियों से पुलवामा की तरह ही पहलगाम का भी बदला देगा।
प्रधानमंत्री ने आज सुबह CCS की बैठक बुलाई है। इसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आगे की रणनीति पर फैसला होगी। इधर गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में ही मौजूद हैं। वे आज पहलगाम में स्थित बैसरन घाटी जा सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से मीडिया खबरों में दावा किया गया है कि हमले के पीछे पाकिस्तानी मूल के 5 से 7 आतंकी शामिल थे। 2 से 3 स्थानीय लोग भी उनकी मदद कर रहे थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि पाक आतंकियों ने रेकी की थी।
आज जम्मू कश्मीर बंद : बहरहाल इस आतंकी हमले से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। आतंकी हमले के विरोध में आज जम्मू कश्मीर बंद हैं। आतंकियों से बदला लेने की मांग करते हुए लोग जगह जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
देश मांग रहा है पुलवामा जैसा बदला : पहलगाम हमले के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सेभरी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लोगों ने सरकार से कहा है कि आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर पुलवामा जैसा बदला ले। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था। उस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे, जो सैन्य बलों पर सीधा हमला था। इसके जवाब में भारत ने 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।वहीं पहलगाम हमला पर्यटकों पर किया गया है।
ट्रंप का समर्थन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन पर मंगलवार अपराह्न हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।
edited by : Nrapendra Gupta