मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi offered prayers in the temple of Lord Krishna
Last Updated :त्रिशूर (केरल) , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (11:42 IST)

पीएम मोदी ने की गुरुवायूर में भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने की गुरुवायूर में भगवान कृष्ण के मंदिर में पूजा-अर्चना - Narendra Modi offered prayers in the temple of Lord Krishna
Narendra Modi offered prayers in the temple of Lord Krishna: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने केरल के गुरुवायूर (Guruvayur) में भगवान कृष्ण (Krishna) के मंदिर में बुधवार सुबह पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री पूजा के दौरान पारंपरिक परिधान 'मुंडू' और 'वेष्टि' (white shawl) धारण किए हुए थे। प्रधानमंत्री के दौरे के कारण मंदिर में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
 
हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर पहुंचे :  मोदी सुबह करीब 7.35 बजे हेलीकॉप्टर से गुरुवायूर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान पर उतरा, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैंकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता घंटों से उनके स्वागत में खड़े थे। मोदी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर मौजूद लोगों ने भाजपा के झंडे लहराए। उन्होंने पार्टी के रंग की टोपियां पहनी हुई थीं। हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी श्रीवलसम अतिथिगृह गए, जहां उन्होंने मंदिर में पूजा करने से पहले केरल का पारंपरिक परिधान पहना।
 
श्रीराम स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे : मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे। कोच्चि लौटने से पहले वह त्रिशूर जिले के त्रिप्रयार श्रीराम स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वह कोच्चि में केंद्र सरकार और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मोदी 2 दिवसीय दौरे पर मंगलवार शाम को राज्य में पहुंचे थे।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर 100 शब्दों में निबंध