गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. PM modi sings ram bhajan in veerbhadra mandir
Last Updated : मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (15:55 IST)

PM नरेंद्र मोदी की राम भक्ति, वीरभद्र मंदिर में गाया श्री राम-जय राम भजन

narendra modi
PM Modi in veerbhadra mandir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आंध्रप्रदेश के लेपाक्षी में स्थि‍त वीरभद्र मंदिर में राम की भक्ति में डूबे दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने श्री राम-जय राम भजन गाया। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने यहां रंगनाथ रामायण के श्लोकों को भी सुना।
 
इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि अगले दो दिनों में मैं आंध्र प्रदेश और केरल के लोगों के बीच रहूंगा। आज (16 जनवरी) को मुझे लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में प्रार्थना करने का अवसर मिलेगा। यहां मैं तेलुगु भाषा में रंगनाथ रामायण के छंद भी सुनूंगा।
 
पीएम ने आगे बताया कि 17 जनवरी को वो केरल जाएंगे। 17 जनवरी को वे कोच्चि में गुरुवयूरी मंदिर, त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में प्रार्थना करेंगे। उसके बाद कोच्चि में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करूंगा, जहां प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट पिरोला और JN 1 से यूरोप में क्‍या हैं हालात?