गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi mother heera ba dies
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (08:19 IST)

नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीरा बा, 100 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

नहीं रहीं पीएम मोदी की मां हीरा बा, 100 वर्ष की उम्र में हुआ निधन - Narendra Modi mother heera ba dies
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर अस्पताल में निधन हो गया। वे 100 वर्ष की थी। 

अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, 'हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया।'
 
हीरा बा को बुधवार को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोदी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचे थे और वहां एक घंटे से अधिक समय तक रहे। प्रधानमंत्री मोदी इसके पश्‍चात अहमदाबाद से दिल्‍ली रवाना हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, एक पुत्र के लिए माँ पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। ॐ शांति!
हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं। प्रधानमंत्री नियमित रूप से रायसन जाते रहते हैं और अपनी अधिकतर गुजरात यात्राओं के दौरान अपनी मां के साथ समय बिताते थे।