गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra modi in jammu kashmir rojgar mela
Written By
Last Updated : रविवार, 30 अक्टूबर 2022 (10:40 IST)

रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी, विकास के लिए नई सोच, नई अप्रोच जरूरी

रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी, विकास के लिए नई सोच, नई अप्रोच जरूरी - Narendra modi in jammu kashmir rojgar mela
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर रोजगार मेले को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की तेज गति के लिए हमें नई अप्रोच के साथ, नई सोच के साथ काम करना ही होता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में रोजगार बढ़ाने के प्रयास जारी है। यहां 30 हजार सरकारी भर्तियां हुई है।
 
मोदी ने रोजगार मेले को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8 वर्षों में रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। 22 अक्टूबर से देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित हो रहे रोजगार मेले इसी की एक कड़ी है। इस अभियान के तहत पहले चरण में, अगले कुछ महीनों में 10 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
 
जम्मू-कश्मीर में जिस तरह इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है, कनेक्टिविटी बढ़ रही है, उसने टूरिज्म सेक्टर को भी मजबूत किया है। हमने देखा है कि इस बार जम्मू-कश्मीर आने वाले टूरिस्ट की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। यहां लोगों ने हमेशा पारदर्शिता पर जोर दिया है। 
 
पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के होनहार नौजवानों के लिए, हमारे बेटे-बेटियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आज जम्मू-कश्मीर में 20 अलग-अलग जगहों पर 3 हजार युवाओं को सरकार में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि विकास की तेज गति के लिए हमें नई अप्रोच के साथ, नई सोच के साथ काम करना ही होता है। जम्मू-कश्मीर अब नई व्यवस्थाओं में पारदर्शी और संवेदनशील व्यवस्थाओं में निरंतर विकास को आगे बढ़ा रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का ये दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम दशक है। अब समय पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़कर नई संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है। मुझे खुशी है जम्मू-कश्मीर के नौजवान अपने प्रदेश के विकास के लिए, जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास के लिए बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Bharat Jodo yatra : क्या हुआ जब राहुल ने स्कूली छात्रों के साथ लगाई रेस