शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah to visit Himachal Pradesh from November 1
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (22:46 IST)

अमित शाह 1 नवंबर से हिमाचल के दौरे पर, 6 रैलियों को करेंगे संबोधित

Amit Shah
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 और 2 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में रहेंगे, जहां वे 6 रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह एक नवंबर को भट्टियाट, कारसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में, जबकि दो नवंबर को धर्मशाला, नंदोन और नालागढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे।

शाह के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले दो दिन के दौरे पर जा रहे शाह वहां बंद कमरे में संगठन की बैठक भी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि एक और दो नवंबर की दरमियानी रात को शाह शिमला में विश्राम करेंगे और वे भाजपा की राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं से भी मिल सकते हैं।

शाह एक नवंबर को भट्टियाट, कारसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में, जबकि दो नवंबर को धर्मशाला, नंदोन और नालागढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
South Korea : साउथ कोरिया में हैलोवीन फेस्टिवल के दौरान हादसा, 120 की मौत, 100 से ज्यादा घायल