गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Security situation improved in northeast, J&K, LWE areas in last 8 years, says Amit Shah
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (10:23 IST)

अमित शाह ने दिखाई बदलाव की तस्वीर, कहा- जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकने वाले बने पंच-सरपंच

अमित शाह ने दिखाई बदलाव की तस्वीर, कहा- जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकने वाले बने पंच-सरपंच - Security situation improved in northeast, J&K, LWE areas in last 8 years, says Amit Shah
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। जम्मू-कश्मीर के हालात ऐसे हैं कि जो पहले सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकते थे, वे अब पंच और सरपंच बन गए हैं।
 
गृह मंत्री शाह ने ‘राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस’ के मौके पर कहा, 'पूर्वोत्तर में, हमने सशस्त्र बलों (अफस्पा के तहत) को दी गई विशेष शक्तियों को वापस ले लिया है और इसके बजाय वहां के युवाओं को विशेष अधिकार दिए हैं जिसके परिणामस्वरूप इन क्षेत्रों में हिंसा 70 प्रतिशत तक कम हुई है।'
 
उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों में एकलव्य स्कूलों में राष्ट्रगान गाया जा रहा है और उनकी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।
 
शाह ने कहा कि देशभर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के बलिदान की वजह से ही भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इन कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए शाह ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान इन्होंने अग्रिम भूमिका निभाई।
 
उल्लेखनीय है कि ‘पुलिस स्मृति दिवस’, लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स इलाके में 1959 में चीन के आक्रमण की जवाबी कार्रवाई के दौरान जान गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 10 जवानों की याद में मनाया जाता है।
Edited by : Nrapendra Gupta (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, कच्‍चे तेल की कीमतें बरकरार