मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi greeted the countrymen on Makar Sankranti, Magh Bihu and Pongal
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (11:19 IST)

पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल पर देशवासियों को शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल पर देशवासियों को शुभकामनाएं - Narendra Modi greeted the countrymen on Makar Sankranti, Magh Bihu and Pongal
Narendra Modi greeted the countrymen on Makar Sankranti, Magh Bihu and Pongal : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में सोमवार को फसल कटाई के विभिन्न त्योहारों के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और सभी की अच्छी सेहत के साथ जीवन में सुख और समृद्धि की भी कामना की। देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण का त्योहार मनाया जा रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा से जुड़े पावन पर्व मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं। प्रकृति के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि वे देश के मेरे सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें। प्रधानमंत्री ने अलग-अलग भाषाओं में किए गए पोस्ट के जरिए देशवासियों को पोंगल और माघ बिहू त्योहार की भी शुभकामनाएं दीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta