गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi government, publicity expenses
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 1 अगस्त 2016 (20:13 IST)

मोदी सरकार ने 'प्रचार' पर खर्च किए 35 करोड़ रुपए

मोदी सरकार ने 'प्रचार' पर खर्च किए 35 करोड़ रुपए - Narendra Modi government, publicity expenses
मुंबई। एक आरटीआई आवेदन में पता चला है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने इस साल मई में सत्ता में अपने दो साल पूरे होने के बाद अपनी उपलब्धियों के प्रचार के लिए प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर 35.58 करोड़ रुपए खर्च किए।
राजग सरकार ने 26 मई, 2016 को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे किए थे। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस मौके पर देशभर के प्रमुख अखबारों में विज्ञापनों के प्रकाशन पर केंद्र द्वारा किए गए खर्च की सूचना मांगी थी।
 
विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) की लोक सूचना अधिकारी रूपा वेदी ने 11236 अखबारों में दिए गए विज्ञापनों के ब्यौरे मुहैया कराए। इनमें क्षेत्रीय भाषा के अखबार भी शामिल हैं।
 
डीएवीपी ने जो सूचना मुहैया कराई उसके अनुसार, धनराशि ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, विकास की रफ्तार, बढ़ता कारोबार, जन-जन का उद्धार और राजग सरकार टू इयर्स से संबंधित विज्ञापनों पर खर्च की गई।
 
एक दूसरे आरटीआई आवेदन में गलगली ने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार के दूसरे वर्षगांठ पर किए गए विज्ञापन खर्च के ब्यौरे मांगे। डीएवीपी ने कहा कि कोई खर्च नहीं हुआ। उसने जवाब में कहा कि मनमोहन सरकार के दो साल पूरे करने पर डीएवीपी ने कोई विज्ञापन अभियान नहीं चलाया था।
 
इसी बीच गलगली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे विभिन्न विदेशी दौरे पर हुए खर्च की तरह विज्ञापनों पर किए गए खर्च की भी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने की मांग की। गलगली ने कहा, यह बहुत ही स्वागत योग्य होगा, अगर उनकी सरकार मितव्ययिता की नीति का पालन करे और बेकार के खर्च न करे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'कलाम स्मारक' बना सबके आकर्षण का केंद्र