गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi congratulated the countrymen on Mahashivratri
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (10:28 IST)

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की बधाई, कहा- जय भोलेनाथ

आज देशभर में मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का पर्व

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की बधाई, कहा- जय भोलेनाथ - Narendra Modi congratulated the countrymen on Mahashivratri
Narendra Modi congratulated the countrymen on Mahashivratri: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए तथा 'अमृतकाल' (Amritkaal) में देश के संकल्पों को नई शक्ति प्रदान करे।

 
आज महाशिवरात्रि का त्योहार : देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालु 'जय भोलेनाथ' और 'हर-हर महादेव' का जयकारा लगाते हुए शिवालयों, मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं।

 
मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया :  मोदी ने 'एक्स' (X) पर एक पोस्ट में कहा कि देश के मेरे सभी परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा लेकर आए और अमृतकाल में देश के संकल्पों को भी नई शक्ति प्रदान करे। जय भोलेनाथ!!
प्रधानमंत्री आजादी की 75वीं वर्षगांठ से 100वीं वर्षगांठ तक 25 वर्षों के सफर को अमृतकाल कहते हैं और इस अवधि में उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
महिला दिवस पर कांग्रेस ने उठाए महिलाओं के मुद्दे, पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल