शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra modi, Amit Shah, Ban, Indin currency
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 नवंबर 2016 (23:53 IST)

बेखौफ होकर बैंक में डालें 500 और 1000 रुपए के नोट : अमित शाह

बेखौफ होकर बैंक में डालें 500 और 1000 रुपए के नोट : अमित शाह - Narendra modi, Amit Shah, Ban, Indin currency
लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले को सही ठहराते हुए शनिवार को देश की जनता को आश्वस्त किया कि वह 500 और 1,000 रुपए के नोट बेखौफ होकर बैंक में डाले और 2.50 लाख रुपए तक आयकर विभाग कोई पूछताछ नहीं करेगा।
शाह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि जो प्रामाणिक करदाता है, उसे तकलीफ नहीं होगी। 500 और 1,000 रुपए के नोट बेखौफ होकर दें। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 2.50 लाख रुपए बेखौफ होकर (बैंक में) डाल दीजिए। इसकी कोई आयकर पूछताछ नहीं होगी। हां, अगर 2.50 लाख रुपए से ज्यादा रकम है तो निश्चित तौर पर हिसाब दें। नमक महंगा बिकने की अफवाहों और उससे मची अफरातफरी पर शाह ने कहा कि अफवाहें नहीं फैलनी चाहिए।
 
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने जो व्यवस्था की है, उससे 3-4 दिन में सब ठीक हो जाएगा और 3 दिन से जनता को जो दिक्कतें आ रही हैं, वे जल्द दूर होंगी। जनता को जो तकलीफ है, मुझे मालूम है। इसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिन की तकलीफ से इस देश की अर्थव्यवस्था बदलेगी। हमने राजनीति को शुद्ध करने का प्रयास पवित्र मन से किया है। देश की जनता इसे अवश्य समझेगी।
शाह ने कहा कि अगर 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला गोपनीय नहीं होता तो उससे देश को फायदा नहीं होता। इस फैसले से बड़े पैमाने पर कालेधन की कटौती होने वाली है। इस फैसले से आतंकवादी निर्धन होंगे, नक्सल आंदोलन चरमराएगा, नकली नोट का चलन बंद हो जाएगा और हवाला कारोबार शून्य होगा। इस एक ही फैसले से ड्रग कारोबारी पस्त हो गए हैं। देशहित में इससे बड़ा फैसला नहीं हो सकता। 
 
उन्होंने कहा कि 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने के फैसले पर विपक्ष खुलकर बोल रहा है। 1 सप्ताह का समय मांगा जा रहा है। आप (विपक्ष) बता दें कि 1 सप्ताह में आपको क्या करना है? देश की जनता को बता दें। 
 
शाह ने कहा कि सरकार के फैसले से जाली नोट और कालाधन बाहर निकलने वाला है। इससे महंगाई अपने आप कम होगी। खाने-पीने की चीजों के ही नहीं, बल्कि फ्लैट के दाम भी कम होंगे। (भाषा)